Spread the love

सरायकेला काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 3 के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई द्वारा महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शोभा उपाध्याय, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गुरुपद रजवार, एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ सुप्रभा टूटी सहित अन्य उपस्थित रहे। नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग को ना कहें। क्योंकि प्लास्टिक के पैकेट के उपयोग के पश्चात उन्हें इधर-उधर फेंकने से पर्यावरण सहित जानवरों को भी नुकसान होता है। इधर उधर फेंके गए प्लास्टिक नालियों में फंस जाते हैं। और नाली जाम की स्थिति बनती है।

जिससे प्रदूषण फैलता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं सहित पदाधिकारी और अतिथि अपने आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई करने और लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का कार्य करें। क्योंकि जिस प्रकार जीवन के लिए भोजन पानी की आवश्यकता है, उसी प्रकार स्वच्छ वातावरण एवं स्वस्थ जीवन के लिए अपने आसपास में साफ सफाई की आवश्यकता है। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं लोगों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शपथ ग्रहण भी कराया गया।

Advertisements

You missed