Spread the love

सरायकेला: जिला समाहरणालय परिसर में उपायुक्त अरवा राजकमल,पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश व डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई सहित जिले के अधिकरियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152 वीं जयंती पर उनकी तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर बापू को नमन किया।

उपायुक्त ने महात्मा गाँधी के विचारों और उनके आदर्शो को अपने जीवन में स्मरण करने कि बात कही। डीसी ने कहा की विशेष कर युवा वर्ग राष्ट्र पिता के आदर्शो को सामने रखते हुए आज के फस्ट जेनरेशन में भी अपने साथ साथ दुसरो के भलाई एवं अपने आस-पास, समाज अपने राष्ट्र में शांति पूर्ण वातावरण बनाने में मदद करें। पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने राष्ट्रपिता के सिद्धांतों को अपने जीवन में समाहित कर अहिंसा के रास्ते पर चल राष्ट्र पिता के विचारों को पूर्ण करने की बात कहा।

एसपी ने युवाओं को अपील करते हुए कहा की हिंसा के रास्ते को ना चुने। अहिंसा और शांतिपूर्ण वातावरण से आपके परिवार,समाज और राज्य का विकास होगा। उन्होंने अहिंसा के रास्ते पर चल अपने समाज के विकास हेतु प्रशासन से हर संभव मदद देने पर बल दिया तथा अपने पीढ़ी को अच्छी शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने कि बात कही। गांधी जयंती पर जिला समाहरणालय के सभी विभागों में कार्यरत सफाई कर्मियों को डीसी एसपी द्वारा अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। मौके पर एनडीसी गणेश महतो,रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव देवाधिदेव चटर्जी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा व एसएमपीओ नंदन उपाध्याय सहित कई उपस्थित थे।

Advertisements

You missed