Spread the love

सरायकेला: भारत की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव ” तथा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर आज समाहरणालय परिसर से जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के तहत उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर चार “जल गुणवत्ता जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Advertisements
Advertisements

 

उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों,पंचायतों में तीन दिन तक घूम घूम कर जल की गुणवत्ता संदेश आम जनों तक पहुंचाएगी । उन्होंने कहा जल स्रोतों के साफ दिखने वाले पानी में आर्सेनिक,फ्लोराइड से होने वाली विमारियों से भी अवगत कराएगी। साथ हि लोगो को स्वच्छ पानी की महत्व एवं गंदे पानी पीने से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा कर उन्हें जागरूक करेगी। उपायुक्त ने जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा पिने हेतु स्वच्छ पानी का उपयोग करें, उपायुक्त ने कहा हर घर में स्वच्छ पानी पहुंचाने हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रही है ताकि हर घर में स्वच्छ पानी का लोग उपयोग करें।

Advertisements

You missed