एसआईटी कर रही है जांच, जल्दी आएगा परिणाम : बन्ना गुप्ता
सरायकेला। जिला अंतर्गत कांड्रा में बहुचर्चित कपड़ा व्यवसाई देबू अग्रवाल के 29 वर्षीय पुत्र मनीष अग्रवाल लगभग 12 दिनों से लापता है। इस मामले में अब तक किसी प्रकार का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। लापता मनीष का अब तक पता नहीं चल पाने तथा पुलिसिया कार्यशैली से परिजन नाराज हैं।
तीन दिन पूर्व परिजन तथा बस्ती वासियों ने कांड्रा थाने के समक्ष धरना प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया था। हालांकि उसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले में एसआईटी गठन की गई तथा जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया जा रहा है।
बावजूद इसके अब तक पुलिस की उपलब्धि सिफर ही है। चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा कपड़ा विक्रेता संघ द्वारा भी इस मामले में डीसी को ज्ञापन सौंप जल्द कार्रवाई की मांग की गई है तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स वर्क कपड़ा विक्रेता संघ द्वारा लापता मनीष का पता बताने वाले को ₹100000 इनाम देने की घोषणा की गई है। लेकिन मनीष का पता अब तक नहीं चल पाया है और परिजन के सब्र का बांध अब टूटने लगा है पूरी स्थिति के बीच विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा भी परिजनों को ढांढस बनाने का काम जारी है।
सोमवार सुबह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता लापता मनीष अग्रवाल के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। श्री गुप्ता ने कहा कि एसआईटी अपना काम कर रही है।