Spread the love

उपायुक्त ने गूगल मीट के माध्यम से किया जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक…..

सरायकेला: पारंपरिक हर्षोल्लास एवं आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में दशहरा दुर्गा पूजा मनाने को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल तथा जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण एवं कोविड -19 के मद्देनज़र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन कराने को लेकर विमर्श किया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कोविड-19 संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है, हमें इससे बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरुरत है। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुये हर्षोल्लास एवं आपसी सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा का त्योहार मनाएं। उपायुक्त ने दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य सम्बंधित विभागीय पदाधिकारियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने समेत अन्य बिन्दुओ पर आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

कोविड 19 के गाईडलाइन किन-किन चीजों पर लगा प्रतिवंध  :-

जिसमें दुर्गा पूजा पंडाल कोई किसी प्रकार के थीम पर आधारित नहीं हो। पंडाल के पास प्रसाद वितरण पर रहेगी पूरी तरह रोक रहेगी। प्रसाद का वितरण समिति डोर टू डोर होम डिलीवरी कर सकती है। मूर्ति की हाइट 5 फीट से अधिक ना हो, तथा पंडाल अत्यधिक बड़ा ना बनाएं। पंडाल के अंदर पंडित समेत 20 लोगों की ही रह गई अनुमति। पंडाल में रहने वाले सभी व्यक्तियों को कोवीड का कम से कम एक टीका लगा हो, तथा सभी फेस मास्क एवं शारीरिक दुरी का संभवत पालन करें। पंडाल के आसपास किसी तरह की मेला दुकान प्रदर्शनी पर पूरी तरह से रहेगी रोक। पंडाल के मुख्य द्वार एवं पंडाल में सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। डीजे में गाना-बजाना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत ऐसे कोई भी कार्यक्रम ना ही हो जिससे आम जनों की भीड़ होने की संभावना रहती है।

किन-किन चीजों की सुविधा बहाल की गई :-

उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा के लिए गड्डों को अविलम्ब भरवाने का निर्देश दिया। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को अवैध शराब की बिक्री रोक लगाने, कार्यपालक अभियंता विद्युत को दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के दौरान विशेष रुप से सजग रहने का निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर ही विसर्जन कराना सुनिश्चित कराएं। विसर्जन के लिए चिन्हित स्थान पर लाइट एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बैठक में कहा पंडालों में डीजे साउंड और सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी रहेगी। विद्वेष फैलाने वाला गाना बजाना या कंटेंट पोस्ट करने वाले व्यक्ति पर अविलम्ब होंगी कारवाई होगी। उन्होंने सभी समिति सदस्यों को सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने हेतु अपील किया। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर विद्वेष फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने वालों पर साइबर सेल के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा ज्यादा गश्ती करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी सुझाव पर अमल करने एवं समस्याओ को दुरुस्त करने हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दी। उपायुक्त ने सभी सदस्यों को सुझाव देने हेतु धन्यवाद दिया।
बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी समिति सदस्यों को कोविड-19 मध्य नजर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन के सहयोग करने की बात कही गई उन्होंने सभी समिति सदस्यों को अपने संबंधित समिति सदस्य एवं आसपास के लोगों को भी कोविड-19 के संबंध में जानकारी साझा करने तथा शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कोवीड अभी खत्म नहीं हुआ है। इससे बचने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें, भीड़ भाड़ का हिस्सा ना बने, घरों में पूजा करें, अपने बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के वुजुर्गो को पूजा पंडाल में ले जाने से बचें। उपायुक्त ने कहा कोरोना वायरस से खुद का भी बचाव करें ओर अपनों को भी सुरक्षित रखें।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…