Spread the love

सरायकेला। कोविड-19 संक्रमण को लेकर प्राया सभी विभागों में प्रतिबंधित की गई बायोमेट्रिक हाजिरी के एक बार फिर से शुरु की जाने की कवायद की जा रही है। शिक्षा विभाग के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में भी बायोमेट्रिक उपस्थिति को शत प्रतिशत मान्य अनिवार्य कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

 

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने सभी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र लिखते हुए कहा है कि अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों को बायोमैट्रिक्स में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए निर्देश दिया जाए। क्योंकि अक्टूबर महीने का पेमेंट बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि उपायुक्त के आदेश के बाद सदर अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे स्वास्थ्य कर्मियों को शत प्रतिशत बायोमैट्रिक्स में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए निर्देश दिया गया है।

Advertisements

You missed