गिरीडीह में चल रही है 11वीं झारखंड राज्य सब-जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप
सरायकेला : 11वीं झारखंड राज्य सब-जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप गिरीडीह जिले में चल रही है। प्रतियोगिता में झारखंड के 23 जिला भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में सरायकेला-खरसावां जिला की कबड्डी टीम नॉक आउट में राउंड में प्रवेश कर लिया है। बालक और बालिका वर्ग में राज्य के 520 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट चल रही है। सरायकेला-खरसावां की कबड्डी टीम लीग राउंड में दोनों वर्गों में अपना पहला मैच हार गई थी, लेकिन उसके बाद बालक टीम ने दुमका को 43-14 अंक से तथा बालिका टीम ने बोकारो स्टील को 36-15 अंक से हराकर नॉक आउट राउंड में प्रवेश किया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सिकन्दर महतो ने बताया कि टीम के कोच और मैनेजर खिलाड़ियों का हौसला और उत्साह बढ़ा रहे हैं। जिला के सभी पदाधिकारियों ने इस जीत के लिए तथा आगे मैचों के लिए भी बधाई और शुभकामनाएं रदी है। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव, कोषाध्यक्ष विष्णु नारायण सिंह, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, गणेश महाली ने भी टीम को बधाई दी है।