Spread the love

सरायकेला: झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में रविवार को सदर अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रुप से उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड व अस्पताल में लीगल एड क्लिनिक है। जहां लोगो की सहायता के लिए पीएलवी व पैनल अधिवक्ता प्रतिनियुक्त है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगियो से सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए। और ऐसे लोगो की सूचना नजदीकी थाना,लीगल एड क्लिनिक या अस्पताल को देनी चाहिए। ताकि इनका रिनपास रांची जैसे अस्पताल में समुचित इलाज कराया जा सके। शिविर में पीएलवी राधेश्याम महतो व रिंकी महतो ने आयुष्मान योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की। डीएलएसए सचिव ने कोरोना से बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी। कहा आजादी का अमृत महोत्सव एवं पैन इंडिया अवॉर्नेंस कार्यक्रम के तहत 14 अक्टूबर तक सुदूरवर्त्ती क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मौके पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कवितांजलि,डीएलएसए सहायक धर्मेन्द्र कुमार व पीएलवी प्रदीप दास समेत अन्य उपस्थित थे।

You missed