सरायकेला। सरायकेला स्थित ब्लड बैंक में वॉलंटरी ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ चंदन द्वारा स्वयं का ब्लड डोनेट किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अरधेन्दु कुमार सिंह एवं एएनएम नर्स चिंता कुमारी द्वारा कुल पांच यूनिट ब्लड का कलेक्शन ब्लड बैंक के लिए किया गया। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह ने बताया कि रेयर ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव की कमी ब्लड बैंक में थी। जिसे सोमवार के वॉलएंट्री ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से प्राप्त कर लिया गया है।
