नगर क्षेत्र के पूजा पंडालों में उमड़ी मां के भक्तों की आस्था
बाबा केदारनाथ मंदिर का आकर्षक लुक दे रहा है हंसाहुड़ी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल
सरायकेला। मां दुर्गा के शारदीय नवरात्र और वार्षिक पूजन उत्सव को लेकर सरायकेला सहित आसपास का क्षेत्र मां दुर्गामय बना हुआ है। इसी के तहत बुधवार को सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों एवं पूजा मंडपों तथा घरों में माता के भक्तों द्वारा महाअष्टमी की पूजा की गई।
इस अवसर पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की आराधना की गई। जिसमें विशेष रूप से सुहागिनों, महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा उपवास व्रत रखते हुए माता की पूजा अर्चना की गई। मान्यता रही है कि मां महागौरी की वार्षिक पूजा अर्चना से घर परिवार में खुशहाली, संपन्नता और संतान परंपरा बनी रहती है। इसके तहत सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा मंडप, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल हंसाहुड़ी, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप इंद्रटांडी, श्री श्री सरायकेला दुर्गा पूजा पंडाल इंद्रटांडी एवं श्री श्री सरकारी दुर्गा पूजा मंडप पुराना बस स्टैंड में विधि विधान के साथ महाअष्टमी की पूजा की गई।
बाबा केदारनाथ मंदिर धाम का लुक दे रहा है हंसाहुड़ी दुर्गा पूजा पंडाल:- हंसाहुड़ी स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का इस वर्ष बाबा केदारनाथ मंदिर का लुक दिया गया है। जो भक्तों को आकर्षित कर रहा है। आयोजक कमेटी के रुपेश मिश्रा बताते हैं कि पंडाल के माध्यम से पूरे वातावरण को आस्थामय बनाने का प्रयास किया गया है। साथ ही वैदिक परंपरा के अनुसार मां दुर्गा के प्रतिदिन के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भव्य संध्या आरती में भक्त स्वेच्छा से शामिल हो रहे हैं।
श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा मंडप में हुआ महामेरू बलिदान :-
श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा मंडप में तांत्रिक मतानुसार आयोजित होने वाली मां दुर्गा के पूजन उत्सव के अवसर पर महाअष्टमी की पूजा के साथ महामेरू बलिदान किया गया। इसके तहत महाष्टमी और महानवमी के संधि काल में महासंधि पूजा करते हुए पंचांग अनुसार मध्य रात्रि 11:48:36 बजे महादेव बलिदान किया गया। जिसमें परंपरा के अनुसार माता की प्रसन्नता के लिए भैंसे की बलि दी गई।