Spread the love

सरायकेला। आगामी जाड़े के सीजन में गरीबों के लिए कंबल खरीददारी को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला क्रय समिति की बैठक की गई। बैठक में जानकारी देते हुए एडीडीएस निवेदिता राय ने बताया कि कम्बलों की खरीददारी के लिए ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त सभी 12 निविदा में से 10 निविदादाताओं के द्वारा कंबल का सैंपल प्राप्त कराया गया है।

उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी सैंपल का बारी-बारी से वजन एवं मापी किया गया। जिस पर उपायुक्त ने सभी सैंपल को धुलाई के बाद पुनः वजन एवं मापी कराते हुए सरकार द्वारा प्राप्त मानकों के अनुसार पात्रता रखने वाले सैंपल को अगले बैठक में लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए सभी पात्रता को देखते हुए अच्छी क्वालिटी का कंबल लाभुकों को उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कंबल के क्वालिटी के संबंध में समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि निविदा में दिए गए पात्रता को देखते हुए कंबल का चयन किया जाएगा। ताकि अच्छी माप और अच्छी क्वालिटी का कंबल उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में आईटीडीए निदेशक संदीप दोरायबुरु, डीआरडीए निदेशक सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed