सरायकेला के जगन्नाथपुर में माता मनसा पूजा का हुआ शुभारंभ, सैकड़ो भक्तों ने टेका मत्था….
सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर ग्राम में विजयादशमी से परंपरागत पांच दिवसीय मां मनसा पूजनोत्सव का शुभारंभ किया गया। पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को माता की घट स्थापना के साथ हुई। इसके तहत स्थानीय जलाशय से भक्त श्रद्धालुओं द्वारा माता की कलश लाकर स्थापित कर मां मनसा का आह्वान करते हुए पूजा अर्चना किया गया।
अगले दिन शनिवार को माता की विधिवत पूजा अर्चना कर बलि पूजन किया गया। इसके बाद भक्त श्रद्धालुओं के बीच पूजा समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कलाकारो द्वारा शनिवार रात ओड़िया नाटक का मंचन किया गया जबकि रविवार को पं बंगाल के कलाकारों द्वारा मां मनसा पर आधारित माता मनसा मंगल नाटक का मंचन किया गया। कोविड गाइड लाइन के बीच आयोजित हो रहे उक्त पूजा कार्यक्रम का भव्य समापन 21 अक्टूबर को होगा। जिसमे माता का विसर्जन पूजा के बाद शोभा यात्रा निकालकर प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। पूजा के सफल आयोजन में समिति के जहरलाल प्रधान,बिष्णु प्रधान,देवीदत्त प्रधान,पंचम प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान,राजेन्द्र प्रधान,शैलेन्द्र प्रधान,महेश ग्वाला,रासु, गोविंद,बशिष्ट ,शिवा, राहुल व अश्विनी समेत समस्त ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।