डालसा ने मानसिक रूप से बीमार महिला और उसके दो नवजात शिशुओं के लिए बढ़ाए सहयोग के हाथ,
सुविधाओं के साथ इलाज की व्यवस्था की
सरायकेला जिला विधिक सेवा प्राधिकर की ओर से जन सेवा के कार्य लगातार जारी है। इसके तहत बीते शनिवार को रात के 10:00 बजे पैरा लीगल वालंटियर मोहम्मद रमजान द्वारा प्राधिकार के सचिव को सूचना दी गई कि चांदनी बाजार में एक मानसिक रूप से बीमार महिला अपने दो नवजात शिशुओं के साथ लावारिस पड़ी हुई है।
जिसे प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद के निर्देश पर पैरा लीगल वालंटियर मोहम्मद रमजान द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा भी त्वरित कार्रवाई करते हुए जच्चा एवं बच्चे का इलाज शुरू किया गया। रविवार की अहले सुबह प्राधिकार के सचिव कुमार कांति प्रसाद अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से बातचीत करते हुए उचित इलाज का अनुरोध किया। इस संबंध में सचिव द्वारा उपायुक्त अरवा राजकमल को जानकारी दी गई। जिस पर उपायुक्त द्वारा भी सभी के उचित इलाज का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात डॉक्टरों की सलाह पर उक्त तीनों के बेहतर इलाज के लिए सारी व्यवस्थाएं करते हुए जमशेदपुर के एमजीएम भेजा गया। जिनके साथ में गए पैरा लीगल वालंटियर मोहम्मद रमजान द्वारा जानकारी दी गई कि सभी का इलाज एमजीएम में शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पैरा लीगल वालंटियर और अन्य कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों से संपर्क किए। और उन्हें सरकारी योजनाओं तथा कानूनों की जानकारी दिए। जिसमें रविवार को 80 से अधिक गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम द्वारा भ्रमण किया गया है।