सरायकेला: सरायकेला के धातकीडीह ऊपर टोला में भक्तिभाव से उल्लासपूर्वक माता मनसा की पूजा अर्चना की गई। कोविड गाइडलाइन के तहत हुए तीन दिवसीय पूजा कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधिपूर्वक माता मनसा की पूजा अर्चना करते हुए परिवार के सुख,शान्ति व समृद्धि की मंगल कामना की।
पुजारी रमानाथ होता व देउरी घासीराम नायक एवं महाजन नायक द्वारा माता का आह्वान करते हुए पूजा संपन्न कराया गया। इधर,धातकीडीह के नीचे टोला में भी धूमधाम से मनसा पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के सफल आयोजन में पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील मंडल,सचिव संयुक्त नायक,मधुसूदन मंडल, सुनील मंडल,दिलीप मंडल,नवीन मंडल,विनय मंडल,अभिमन्यु मंडल, विक्रम मंडल,संयुक्त नायक,मनसा नायक व बबलू नायक समेत समस्त ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
