Spread the love

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड के मोहितपुर पंचायत अंतर्गत सोहनडीह गांव बीते 10 दिनों से ढिबरी युग में बना हुआ है। गांव में लगे ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने के बाद बीते दुर्गाष्टमी के दिन से अंधकार की स्थिति बनी हुई है।

Advertisements

स्थानीय ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने भी ओन्ली प्रथम ज्ञान देते हुए विद्युत विभाग के अभियंता को ट्रांसफार्मर बदलने की आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया है। बावजूद इसके ट्रांसफार्मर नहीं लगने और विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होने से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हैं। पंचायत समिति सदस्य सुमन कारुवा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि गांव में उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 70 है। इसमें से 67 उपभोक्ताओं का बिजली बिल भुगतान अपडेट है। ग्रामीणों का कहना है कि 100 केवी के स्थान पर अधिक वोल्टेज वाला ट्रांसफार्मर दिया जाए। पंसस सुमन एवं टुकलु माझी द्वारा इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता सुशांत हेंब्रम से दूरभाष पर संपर्क करने पर बताया गया कि ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें कार्यपालक विद्युत अभियंता और अधिकारियों के स्वीकृति के बाद ट्रांसफार्मर आवंटन कर विभाग द्वारा लगा दिया जाएगा।

Advertisements

You missed