सरायकेला। तकनीकी गड़बड़ियों के कारण इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन विजय कॉलेज का नाम ई-कल्याण पोर्टल से वर्ष 2020-21 के लिए हटा दिया गया था। जिसके कारण कॉलेज के छात्र छात्रवृत्ति आवेदन कर पाने में असमर्थ हो रहे थे।
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के एमपी सिंह सरदार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि ऑर्गनाइजेशन द्वारा इस समस्या को लेकर लगातार एक महीने से चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा था। जिसके पश्चात जिला कल्याण विभाग द्वारा इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन विजय कॉलेज की रिपोर्ट को सुधार करते हुए एक बार पुनः ई-कल्याण पोर्टल पर कॉलेज का नाम अंकित किया गया। इसके बाद कॉलेज के छात्र अब छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि एआईडीएसओ के नेतृत्व और सभी छात्रों की एकता के 1 महीने के आंदोलन की वजह से ही यह जीत संभव हो पाई है। जिसके लिए सभी छात्र बधाई के पात्र हैं। और बड़ी से बड़ी समस्याओं को एकता के बल पर आंदोलन से जीते जा सकने के बाद कहते हुए उन्होंने आशा जताई है कि भविष्य में भी आने वाली चुनौतियां का सामना एकता के साथ किया जाएगा।
Related posts:
