Spread the love

सरायकेला। सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में तकरीबन 40 लाख रुपया की लागत से विश्वस्तरीय छह आईसीयू बेड बनाया जाएगा। गेल इंडिया अथॉरिटी के सीएसआर मद से बनाए जाने वाले उक्त आईसीयू बेड को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।

 

इस क्रम में उपायुक्त ने भवन एवं निर्माण कार्य को लेकर गेल इंडिया के प्रतिनिधि एवं सिविल सर्जन के साथ बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल में बनाए जा रहे दो लिफ्ट का निरीक्षण करते हुए कांट्रेक्टर को जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही बनाए जाने वाले आईसीयू बेड और लिफ्ट के निर्माण कार्य का लगातार मॉनिटरिंग एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन को कहा। मौके पर उन्होंने गेल इंडिया अथॉरिटी वरीय पदाधिकारी एवं पूरी टीम को जिले में स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।

मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि जिले के सदर अस्पताल में अब जल्दी ही छह आईसीयू बेड बनकर तैयार होगा। इसकी प्रक्रिया जोर शोर से प्रारंभ करते हुए गेल इंडिया के द्वारा कांट्रेक्टर का चयन कर लिया गया है। और निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्राय: देखा जाता है कि किसी भी प्रकार के घटना एवं दुर्घटना के समय मरीज को गंभीर अवस्था में एमजीएम या टीएमएच रेफर करना पड़ता है। जिसमें मरीजो की मौत होने का खतरा रहता है। और कई मरीजों की मृत्यु तक हो जाती है। जिले में छह आईसीयू बेड होने से ऐसी आकस्मिक स्थिति में मरीजों को ससमय सही देखभाल और इलाज किया जा सकेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, गेल इंडिया के वरीय पदाधिकारी विजय कुमार पाल एवं रंजन कुमार, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय, डीपीएम निर्मल दास, डॉ चंदन कुमार, डॉ उमेश रजक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed