Spread the love

सरायकेला। सरायकेला के मुरूप स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के प्रांगण की साफ सफाई कर प्रबंधन समिति द्वारा पौधे रोपा गया। लॉकडाउन पर लंबे समय तक विद्यालय बंद रहने की वजह से झाड़ियां उग आई थी , जिसे छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया।

Advertisements
Advertisements

 

इसके बाद विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने किया। पौधारोपण करते हुए उन्होंने कहा कि पौधारोपण जीवन जीने का आधार है,इसकी उपेक्षा कर हम विनाश को निमंत्रण दे रहे है। प्रकृति की रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए और इसे बचाना भी चाहिए। पौधा पुत्र के समान है। यदि हम सब इसका लालन पालन संतान की तरह करें और इसका रक्षा करें तो प्रकृति को विनाश होने से बचाया जा सकता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकांत किस्कू ने कहा कि जल ,जंगल तथा जमीन की रक्षा अगर हम नहीं कर सकेंगे तो मानव जीवन का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। विद्यालय के पारा शिक्षक सेमल प्रमाणिक, धर्मेंद्र प्रधान,शांति बेरा,मीरावती महतो समेत छात्र छात्राओं ने पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया। ज्ञात हो कि झारखंड सीमेंट प्लांट हांसदा, खरसावां के अधीन कार्यरत श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 25 फलदार पौधे जैसे कि आम, अमरूद , शरीफा, कटहल आदि पौधे विद्यालय को उपलब्ध कराए गए थे, जिसका विद्यालय परिवार ने पौधारोपण कार्यक्रम चलाकर अपने आंगन में रोपा गया।

Advertisements

You missed