सरायकेला। देश का 75 वॉ आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सरायकेला खरसावां जिला के उद्योग विभाग द्वारा मंगलवार को परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन एवं सिद्धांतों पर चर्चा की गई।
जिसमें जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शंभूशरण बैठा, एलडीएम वीरेंद्र कुमार सीट, लघु उद्योग भारती के राज्य स्तरीय पदाधिकारी हंसराज जैन, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष शंभूनाथ जायसवाल, लघु उद्योग भारती के पूर्व अध्यक्ष रूपेश कटियार, लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष समीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग तथा काफी संख्या में उद्योग विभाग से जुड़े लाभुक शामिल हुए। दीप प्रज्जवलन कर तथा महात्मा गांधी के प्रतिमा पर फूल अर्पित कर शुरू हुए इस कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े अहम बातों को गणमान्य अतिथियों के द्वारा सभी के समक्ष रखा गया। साथ ही सभी को महात्मा गांधी के बताए आदर्शों पर चलकर भारत देश के उज्जवल भविष्य में अपना योगदान देने की अपील की गई।
