Spread the love

सरायकेला: जिला समाहरणालय के एनआईसी सभागार में मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ सिंगल विंडो सिस्टम अंतर्गत जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में डीसी ने सभी विभागों के सिंगल विंडो पोर्टल पर लंबित आवेदनों का क्रमवार समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Advertisements
Advertisements

 

इस दौरान डीसी ने सभी सदस्यों को जिला प्रशासन की ओर से औद्योगिक इकाइयों को हरसंभव सहयोग देने की बात कही ताकि जिले में नए औद्योगिक निवेश की संभावना को बढ़ाया जा सके। उपायुक्त ने जिले में इच्छुक नए निवेशको से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाए गए सिंगल विंडो का उपयोग कर एक ही प्लेटफार्म पर औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को हेतु सभी लाइसेंस सुगमता से प्राप्त किया जा सकता है। डीसी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार निवेशकों को प्रोत्साहन देने व स्थापित उद्योगों के समस्याओं के निष्पादन क लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। बैठक में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शंभू शरण बैठा द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम अंतर्गत जिला कार्यकारिणी की बैठक के उद्देश्यों पर जानकारी दी गयी।

Advertisements

You missed