Advertisements
Spread the love

सरायकेला। जिले के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित आश्रम विद्यालय, एकलव्य मॉडल विद्यालय और आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आगामी 31 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में आईटीडीए निदेशक ने पत्र जारी कर जिले के दोनों अनुमंडलों में 1-1 परीक्षा केंद्र बनाए जाने की सूचना जारी है। जिसके तहत सरायकेला अनुमंडल में नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल में एसएस + 2 विद्यालय चांडिल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें उक्त विद्यालयों की कक्षा छठवीं, सातवीं एवं आठवीं में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने सरायकेला एवं चांडिल के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को पत्र लिखकर वीक्षकों के नाम उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

You missed