Spread the love
सरायकेला। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने छठ घाटों पर चलाए जा रहे सफाई कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद गौतम एवं वार्ड पार्षद अंजली राय के साथ मौके पर उपस्थित सफाई पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व और कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं एवं व्रतियों की सुविधा आवश्यक है। उन्होंने धनतेरस, दीपावली, छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा जैसे बड़े त्योहारों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने और सावधानी के लिए जिला प्रशासन से मुस्तैदी के साथ रात्रि गस्ती करने का आग्रह किया। इस अवसर पर सफाई पर्यवेक्षक रोहित साहू, समीर रजक, अर्जुन, रत्नेश्वर पटनायक एवं सफाई मित्र मौजूद रहे।

You missed