सरायकेला-खरसावां(विकास कुमार) सरायकेला जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के तत्वाधान सरायकेला एसपी सदर अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सर्वाइकल कैंसर जांच के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। एनसीडी सेल कि जिला नोडल पदाधिकारी डॉ वीणा सिंह की देखरेख में आयोजित उक्त विशेष शिविर में कुल 57 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई। जिसमें से 30 महिलाओं का पेप-स्मियर लिया गया। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरियल मार्डी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति माँझी, स्टाफ नर्स सुशीला महतो, एएनएम रीना महतो, एएनएम रूपन महतो, डीपीसी अर्चना तिग्गा, डीपीए पुष्कर भूषण, डीक्यूएसी अंजू गोप प्रधान एवं राधिका कुमारी उपस्थित रहे। मौके पर जिला नोडल ऑफीसर डॉ वीणा सिंह द्वारा उपस्थित महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण और उससे सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
Related posts:
