Spread the love

 बाजारों में धन बरसने के साथ घरों में हुई भगवान धन्वंतरि की पूजा…

सरायकेला। सरायकेला एवं सीनी सहित आसपास के क्षेत्रों में भी उल्लास के साथ धनतेरस का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर आकर्षक तौर पर सजे धनतेरस बाजार में लोगों ने जमकर धनतेरस की खरीददारी की। जिसमें मुख्य रुप से ज्वेलरी आइटम और पीतल एवं तांबे धातु के बर्तनों की खरीददारी जोरों पर रही।

Advertisements
Advertisements

जहां लोगों ने धनतेरस के महत्व को देखते हुए अपने सामर्थ्य के अनुसार धातु के चम्मच तक खरीदना पसंद किया। इसके साथ ही संपन्नता वाले परिवारों में सोने चांदी की ज्वेलरी, लग्जरी मोटर वाहन एवं बाइक सहित टीवी फ्रिज और मोबाइल जैसे सामानों की खरीददारी भी की गई। जिसे लेकर मंगलवार की देर रात तक बाजार क्षेत्र में खरीददारों की गहमागहमी बनी रही। लोग इस अवसर पर धनतेरस के लिए खरीददारी का शुभ मुहूर्त भी देखते रहे। एक अनुमान के तहत बताया जा रहा है कि धनतेरस के अवसर पर जिले में तकरीबन 100000000 का व्यवसाय रहा।

जिसके बाद घरों पर रात्रि समय में भगवान धन्वंतरी और माता लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा की गई। इस अवसर पर लोगों द्वारा भगवान धन्वंतरी और माता लक्ष्मी से आरोग्य, सुख शांति एवं संपन्नता की मंगल प्रार्थना की गई। धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के अवसर पर धातुओं की खरीददारी से घर में संपन्नता का वास होता है।

Advertisements

You missed