Spread the love

3 करोड़ 27 लाख लागत की चांडिल सुवर्ण रेखा बहुउद्देशीय परियोजना का नवनिर्मित गेस्ट हाउस का फीता काटा पूर्व मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने किया.उद्घाटन …

सरायकेला — खरसावां जिले के चांडिल सुवर्ण रेखा बहुउद्देशीय परियोजना में आज विधिवत् रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद शिबु सोरेन एवं ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने नया गेस्ट हाउस का फिता काटकर उद्घाटन किया।

Advertisements
Advertisements

ये गेस्ट हाउस तीन साल पहले 3करोड़ 27लाख लागत से निर्मित हुआ था। उद्घाटन के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन चांडिल के धातकीडीह अपना ससुराल पहुंचे।

ससुराल पहुंचने पर पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से गुरुजी का स्वागत किया गया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने गुरुजी शिबू सोरेन का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. इस मौके पर ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने सोहराई पर्व (बांदना पर्व) के मौके पर शिबू सोरेन को गुड पीठा भेंटकर उनसे आशीर्वाद लिया.

वहीं, झामुमो सुप्रीमो की सुरक्षा को लेकर चांडिल के मुखिया होटल से लेकर चांडिल डैम रोड, लेंगडीह, चांडिल बाजार आदि जगहों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती व ट्रैफिक व्यवस्था थी. वहीं देर शाम को शिबू सोरेन की धर्मपत्नी रूपी सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन एवं विधायक बसंत सोरेन की धर्मपत्नी धातकीडीह गांव पहुंचे .

Advertisements

You missed