Spread the love

डीएलएसए के तत्वाधान ब्लड बैंक में लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर; 29 यूनिट ब्लड का हुआ कलेक्शन

सरायकेला खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान सरायकेला स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संतोष कुमार, प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, न्यायिक दंडाधिकारी कविता टोप्पो एवं सुशील पिंगुआ उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्लान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचे लोगों को रक्तदान के महत्व की जानकारी देते हुए इसे महादान बताया। शिविर का शुभारंभ प्रधान न्यायधीश कुटुंब न्यायालय संतोष कुमार एवं प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने रक्तदान कर किया। मौके पर सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश एवं सचिव देवाशीष ज्योतिषी सहित अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मी तथा पैरा लीगल वालंटियर मौजूद रहे। पैन इंडिया अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्राधिकार द्वारा आयोजित उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अर्धेन्दु कुमार सिंह एवं एएनएम नर्स चिंता कुमारी द्वारा इस दौरान कुल 29 यूनिट ब्लड का कलेक्शन सुरक्षित तरीके से किया गया। प्राधिकार के सचिव ने बताया कि चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को भी प्राधिकार की पूरी टीम द्वारा जिले भर के 70 गांव में भ्रमण कर लोगों को विधिक जागरूकता आ गया। साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा गया। इस दौरान छोटे-छोटे विधिक जागरूकता शिविर के साथ-साथ जन जागरूकता के लिए डोर टू डोर कैंपेन भी चलाया गया। जागरूकता रथ मोबाइल वैन द्वारा शनिवार को 25 से अधिक गांवों में भ्रमण कर डोर टू डोर कार्यक्रम चलाया गया।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मानव कल्याण के लिए आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा महत्वपूर्ण योगदान और रक्तदान किया गया है। जिन्हें कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।

Advertisements

You missed