सरायकेला : सरायकेला के विभिन्न छठ घाटों का मंगलवार शाम सरायकेला के अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा एवं थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने औचक निरीक्षण किया। वहीं मौके पर नगर पंचायत के सिटी मैनेजर सुमित सुमन, नगर प्रबंधक महेश जारीका, सफाई पर्यवेक्षक बबन कुमार व मानस पटनायक उपस्थित थे। जहां निरीक्षण के दौरान सीओ ने बाकी बचे सभी जगह की भी विशेष रूप से साफ सफाई करने का निर्देश दिया। ताकि किसी भी छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कतें ना हो। मौके पर कई पुलिस जवान भी उपस्थित थे।
