Spread the love

सरायकेला….जगत को धारण करने वाली मा जगधात्री के वार्षिक पूजन उत्सव के अवसर पर परंपरा अनुसार सरकारी स्तर पर माता की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सरायकेला के पुराने बस स्टैंड चौक स्थित सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में मां जगधात्री की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।

Advertisements
Advertisements

 

पुजारी पंडित गोपाल कृष्ण होता विधिवत मंत्रोच्चार के बीच मा जगधात्री की पूजा संपन्न कराई गई। बतौर यजमान राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक तपन कुमार पटनायक ने माता जगधात्री की आराधना करते हुए क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना करते हुए कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा मंडप में माता की आराधना करते हुए भोग प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाया गया। मान्यता रही है कि असुर राज बकासुर का वध करने वाली माता जगधात्री के वार्षिक पूजन से सारे संकटों और विपत्तियों का नाश होता है। और संपन्नता बनी रहती है।

Advertisements