Spread the love

जन जागरूकता के साथ प्रभात फेरी निकालकर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का किया गया समापन…..

सरायकेला। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बीते 2 अक्टूबर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान का रविवार को समापन किया गया। इस अवसर पर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर से जन जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई।

Advertisements
Advertisements

जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संतोष कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद सहित सभी न्यायिक अधिकारी और व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी तथा पैरा लीगल वालंटियर शामिल हुए।

आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव ने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 45 दिनों के कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पूरी टीम जिले के सभी गांव तक अपनी पहुंच बनाने में सफल रहा है। पैरा लीगल वालंटियर और जन जागरूकता रथ के माध्यम से विधिक जागरूकता शिविर के साथ-साथ लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से भी जोड़ा गया है। इस पूरी अवधि में जिला प्रशासन के सराहनीय सहयोग से तकरीबन पौने चार लाख लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया। और करीब 157 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण भी जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के द्वारा किया गया।

Advertisements

You missed