सरायकेला। वर्ष 2020 के लिए पद्मश्री सम्मान लेकर सरायकेला वापस लौटे छऊ गुरु शशधर आचार्य का उत्कल युवा एकता मंच की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उत्कल युवा एकता मंच के प्रेसिडेंट राजेश साहू की ओर से पुष्पगुच्छ देते हुए गुरु शशधर आचार्य का सम्मान किया गया। मौके पर कहा गया कि पद्मश्री सम्मान पाकर गुरु शशधर आचार्य ने सरायकेला सहित जिले एवं राज्य को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर मंच के कलाकार रूपेश साहू, संदीप नंदा, शांतनु आचार्य, टिंकू महंती, सरोज आचार्य, शंभू पाणिग्रही सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे।
