Spread the love

चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के दूसरे दिन बच्चों ने मीडिया कर्मियो को बांधी फ्रेंडशिप बैंड

सरायकेला: चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के दूसरे दिन स्थानीय परिसदन में बच्चों ने जिले के मीडिया कर्मियो के हाथों में फ्रेंडशिप बैंड बांधकर दोस्ती बनाया। बच्चों ने दैनिक हिंदुस्तान के उमाकांत प्रधान,प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ प्रताप मिश्रा,दैनिक जागरण के प्रमोद सिंह,दैनिक भास्कर के गोलक बिहारी,दी न्यूज पोस्ट के विकास कुमार,दी एवन्यू मेल के संजय मिश्रा,उदितवाणी के दीपक दारोगा व प्रभात मंत्र के सुमन मोदक समेत अन्य के हाथों में फ्रेंडशिप बेल्ट बांध दोस्त बनाया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने सभी मीडियाकर्मियों के फ्रेंड शिप बैंड बांधकर उनसे दोस्ती बनाए और बच्चों से संबंधित मुद्दों को अपने मीडिया में जगह देने का वचन दिलवाए।

Advertisements
Advertisements

चाइल्डलाइन निदेशक डॉ सुरेश प्रसाद साहू ने बताया चाइल्ड लाइन से दोस्ती का यह अभियान राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है जो 14 नवंबर बाल दिवस से 20 नवंबर बाल अधिकार दिवस तक चलाई जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में चाइल्ड लाइन के प्रति जागरूकता फैलाना है क्षेत्र में बच्चों के प्रति होने वाली दुर्व्यवहार और बच्चों के अधिकार का हनन के प्रति जागरूकता फैलाना है ताकि बच्चों के अधिकार के प्रति और सजक और बच्चों पर शोषण और दुर्व्यवहार ना हो। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों ने बच्चों को चॉकलेट बिस्किट पेन आदि देकर उनको इस काम के लिए प्रोत्साहित किए। मौके पर चाइल्डलाइन के संयोजक साधु चरण महतो, परामर्शदाता नीतू सिन्हा, टीम सदस्य विकास कुमार दारोगा,अजीत कबि, रोमानी हंसदा, बृहस्पति महतो, अंबुज महतो, लक्ष्मी मुर्मू, रामचंद्र सिंह मुंडा एवं बच्चे करण कवि, विष्णु दास महतो, दीपिका महतो, अनीयश मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements