Spread the love

श्री श्याम रजत जयंती के तीसरे दिन पधारे मंत्री बन्ना गुप्ता; संजय ने कहा चांडिल में जल्द बनेगा भव्य और विशाल श्री श्याम मंदिर…..

सरायकेला। श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा आयोजित श्री श्याम रजत जयंती के तीसरे दिन भजन संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व विधायक सविता महतो ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। भजन संध्या कार्यक्रम में कोलकाता के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य नाट्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। वही खलीलाबाद के प्रख्यात भजन गायक सह लेखक हरमहेंद्र सिंह रोमी व पटना के भजन गायिका रेशमी शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर श्याम भक्तों को झूमने में भाव विभोर कर दिया। श्री श्याम कला भवन के पदाधिकारियों ने मंत्री विधायक व सम्मानित अतिथियों को पगड़ी पहना, दुपट्टा उड़ा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

रजत जयंती के अवसर पर श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि चांडिल में जल्द भव्य व विशाल श्याम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा चांडिलवासियों व श्याम भक्तों के सहयोग से चांडिल में विशाल श्री श्याम मंदिर का निर्माण किया जाएगा जिसका प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहां चांडिल में मंदिर निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
Advertisements

You missed