Spread the love

चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के तीसरे दिन बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी…..

सरायकेला.  चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के तीसरे दिन बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का तीसरा दिन नृपराज राजकीय +2 उच्च विद्यालय, सरायकेला से प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें सर्वप्रथम बच्चों ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी , जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष, बालमित्र पुलिस पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक गणों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर दोस्त बना कर बच्चों सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए वचन लिया।

 

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बच्चों को कहा कि बच्चे जब भी मुसीबत में होंगे उनको मदद करेंगे। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बच्चों को बोले जब भी कहीं बच्चों को मुसीबत में देखते हैं उसको मन पर ना रखें उसको मन के बाहर निकालने के लिए 1098 में कॉल करें। सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा के चाइल्ड लाइन पिछले 2 वर्षों से सरायकेला जिला में कार्य कर रही है जो अपने कार्य के प्रति तैयार रहती है ।चाइल्ड लाइन द्वारा अब तक बहुत सारे बच्चों को मदद पहुंचाई गई है आगे भी बच्चा मुसीबत में हो तो 1098 में कॉल करके बच्चों को सहायता जरूर करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां के केंद्र समन्वयक साधु चरण महतो, काउंसलर नीतू सिन्हा, सदस्य विकास कुमार दारोगा ,अंबुज महतो, बृहस्पति महतो ,रामचंद्र सिंह मुंडा, रोमानी हंसदा, लक्ष्मी मुर्मू, अजीत कवि उपस्थित रहे।

You missed