चाइल्ड लाइन द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान……
सरायकेला : चाइल्ड लाइन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत बच्चों को देखभाल की संरक्षण के लिए पूरे भारत में चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन की मदद से चलाया जा रहा है । 1098 बच्चों के लिए 24 घंटे दिन रात आपातकालीन मुक्त राष्ट्रीय फोन सेवा है। सरायकेला- खरसावां 14 नवंबर बाल दिवस से 20 नवंबर बाल अधिकार दिवस पूरे जिले में दोस्ती अभियान चलाई जा रही है ।इस अभियान के चौथे दिन आदित्यपुर नगर क्षेत्र में आदित्यपुर थाना प्रभारी एवं आरआईटी थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रुप से हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।
सबसे पहले बच्चों द्वारा आदित्यपुर थाना प्रभारी, आरआरटी थाना प्रभारी दोनों थाना के बालमित्र पुलिस पदाधिकारी को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर बच्चों ने दोस्ती किया जहां थाना प्रभारी द्वारा वचन दिया गया कि कोई भी बच्चा किसी प्रकार का मुसीबत में हो उनकी मदद करेंगे।आदित्यपुर नगर क्षेत्र में हजारों की संख्या में बच्चे, बड़े ,बुजुर्ग एवं महिलाओं को चाइल्ड लाइन द्वारा 1098 के बारे में जानकारी दी गई । उपस्थित सभी लोगों ने हस्ताक्षर करते हुए संकल्प लिया कि कहीं भी किसी प्रकार के मुसीबत में फंसे बच्चों को सहायता के लिए चाइल्ड लाइन 1098 में कॉल करके जानकारी देंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चाइल्डलाइन सरायकेला- खरसावां के केंद्र समन्वयक साधु चरण महतो, काउंसलर नीतू सिन्हा, सदस्य विकास कुमार दारोगा, अंबुज महतो ,बृहस्पति महतो ,रामचंद्र सिंह मुंडा, रोमानी हंसदा, लक्ष्मी मुर्मू, अजीत कवि उपस्थित रहे।