चिन्हित मरीजो के बीच मोरबिडिटी मैनेजमेंट कीट का हुआ वितरण
सरायकेला: फाइलेरिया रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई की ओर से स्वास्थ्य उपकेन्द्र छोटाचाकड़ी के बांगुरडीह तथा बड़ाचाकड़ी में चिन्हित फलेरिया से ग्रस्त मरीज़ों के बीच में मोरबिडिटी मेनेजमैंट कीट एवं दवा का वितरण किया गया। चिन्हित मरीजो को मोरबिडिटी मेनेजमैंट किट देने के बाद इसके उपयोग करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में कुचाई के सीएचओ ममता रानी मांझी,एएनएम स्वर्णलता गुंदवा,एमपीडब्लयू विवेकानंद प्रधान,विकास गोप व कैलाश चंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित थे।
