Spread the love

 बच्चों ने उप विकास आयुक्त को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर दोस्ती के लिए वादा करवाया…..

सरायकेला। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्डलाइन 1098 द्वारा पूरे भारतवर्ष में चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिला चाइल्डलाइन द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला में बाल अधिकार दिवस मनाते हुए साप्ताहिक अभियान का समापन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई को बच्चों ने फ्रेंडशिप बैंड बांधकर दोस्ती के लिए वादा करवाया।

मौके पर उप विकास आयुक्त ने भी अपने जीवन के संघर्ष सफर की जानकारी देते हुए कहा कि आगे बढ़ने की चाहत व्यक्ति को मंजिल तक पहुंच आती है। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार ठाकुर, विद्यालय की शिक्षिकाएं और जिला चाइल्डलाइन की टीम के केंद्र समन्वयक साधु चरण महतो, सदस्य विकास कुमार दारोगा, लक्ष्मी मुर्मू, रोमानी हांसदा, रामचंद्र सिंह मुंडा की उपस्थिति में विद्यालय की छात्राओं के बीच निबंध, चित्रांकन, स्लोगन एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रांकन प्रतियोगिता में शोभा महतो प्रथम, मिनी पूर्ति द्वितीय, बबीता नायक तृतीय एवं खुशबू प्रधान चतुर्थ स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में दीपिका प्रधान प्रथम, राखी सोरेन द्वितीय एवं मधुमिता तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में ललिता सरदार प्रथम, आरती मुर्मू द्वितीय एवं उषा महाली तृतीय स्थान पर रही। मौके पर अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर विजेता छात्राओं का हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक साधु चरण महतो ने चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के उद्देश्य के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Advertisements

You missed