डीएलएसए द्वारा जेल अदालत आयोजित कर 10 मामलों पर की गई सुनवाई; एक मामले का हुआ निष्पादन……
सरायकेला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान रविवार को सरायकेला स्थित मंडल कारा में मासिक जेल अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजू कुमारी एवं पीपी एपीपी आशीष तिवारी की उपस्थिति में लाए गए कुल 10 मामलों पर सुनवाई की गई। इस अवसर पर जीआर केस संख्या 119/ 2021 का निष्पादन किया गया। जिसमें दो बंदी गणेश मुर्मू और राजेश सरदार को रिहा किया गया। इस अवसर पर कारा अधीक्षक मौजूद रहे।
