सरायकेला-खरसवाॅ जिले के राजनगर प्रखण्ड के मुरुमडीह अनाथ बच्चों से मिलने जिला प्रशासन के पदाधिकारी पहुँचे और राशन दिया ।
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के मुरुमडीह गांव में कुछ दिन पहले पिता की मृत्यु के बाद अनाथ हुए बच्चों की खबर मीडिया में आने के बाद उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए सोमवार को जिला प्रशासन की टीम मुरुमडीह गांव पहुंची जिसमें डीसीपीओ संतोष कुमार ठाकुर ,डीपीएलओ संध्या रानी ,सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ,पीएम आवास प्रखंड समन्वयक सावन सोय ने अनाथ बच्चों की जानकारी ली एवं प्रखंड कार्यालय की ओर से बच्चों को सूखा राशन दिया गया। वही प्रखंड समन्वयक सावन सोए ने उन्हें जल्द पीएम आवास का लाभ मिलने की बात कही। अनाथ बच्चों के लिए चाइल्ड वेलफेयर सोशल प्राइमरी के तहत मिलने वाली राशि से भी अच्छादित किया जायेगा। दो बच्चियां जो गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ चुकी है। उन बच्चों को भी स्कूल में एडमिशन कराया जाएगा ।सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि दोनों बच्चियों की शादी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मदद की जाएगी। टीम ने वस्तुस्थिति से उपायुक्त को अवगत करा दिया गया है।