सरायकेला-खरसावां (विकास कुमार) जिला कोर्ट परिसर में पिछले 17 वर्षों से हो रहे जलजमाव की समस्या के स्थाई निराकरण को लेकर मंगलवार से प्रयास शुरू किया गया। इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सह निगरानी सदस्य ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया है कि भवन निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर नारायण नायक के नेतृत्व में मंगलवार को पूरे कोर्ट परिसर में जमीन का लेवल का सर्वेक्षण किया गया। ताकि जलजमाव को रोका जा सके। वही पीएचइडी द्वारा लाखों रुपए से निर्मित बंद शौचालय को लिटिगेंट्स के लिए खोल दिया गया। इसके लिए पीएचईडी ने विवेक सुतार को वहां का इंचार्ज बनाया। सरायकेला नगर पंचायत द्वारा भी साफ सफाई के कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि जिला बार एसोसिएशन के प्रयास से शुरू हुए समस्या के निराकरण को लेकर उक्त उपाय से उत्साह के साथ उम्मीद भी जगी है। जिस पर एसोसिएशन के महासचिव देवाशीष ज्योतिषी, प्रभारी अध्यक्ष प्रभात कुमार सहित सभी अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है।
