Spread the love

समाजसेवी बासंती गागराई ने इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में किया जनसंपर्क…

सरायकेला: संजय मिश्रा । लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे सामने पहुंच रही है चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी के तहत शनिवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई के धर्म पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई ने अपने टीम व समर्थकों के साथ खुंटपानी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव की दौरा कर खुंटी लोकसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए मतदान करने की अपील की। इस संबंध में श्रीमती गागराई ने बताया कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कालीचरण मुंडा की साफ सुथरी स्वच्छ ईमानदार छवि के कारण आम जनता उनके पक्ष में है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से खुंटी लोकसभा की जनता ठगा महसूस कर रही है‌। क्षेत्र के गंभीर सवालों को लोकसभा में नहीं उठाया गया और ना ही वह आवाज सड़कों पर भी सुनाई दी। साथ ही आदिवासियों का अपना हक अधिकार से वंचित रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस बार कालीचरण मुंडा का सहयोग करें।

खुंटी लोकसभा के मान सम्मान को बढ़ाने वाले नेता को लोकसभा में भेजना है। वर्तमान सांसद का कोई कार्य कहीं दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से बासंती गागराई, जिप सदस्य जमुना तियु, पुर्व प्रमुख रजनी बानरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed