Spread the love

समाज सेवी जतिन कुमार ने जिलावासीयों से अपील किया की प्लास्टिक छोड़ स्वदेशी अपनाने की अपील की…

दुमका ब्यूरो (मौसम कुमार) राष्ट्रीय सेवा योजना से राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार ने दुमका की जनता से अपील की नव वर्ष आगमन के साथ-साथ छुट्टियों को देखते हुए आप सभी जिलावासियों से अपील है कि पर्यटन स्थलों के अलावा पिकनिक स्पॉट यथा (मसानजोर डैम, बास्की चौक, कुमड़ाबाग, सृष्टि पहाड़ आदि पर पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर समाज बनाने की दिशा में प्लास्टिक और थर्माेकोल से बने सामानों की जगह पत्तों से बने दोना-पत्तल के प्लेट-कटोरी आदि का इस्तेमाल करें,

ताकि एक सकारात्मक सोच के साथ सभी की जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सके। सबसे महत्वपूर्ण इन स्थलों पर कूड़ा-कचरा यत्र-तत्र फेकने के बजाय कूड़ेदान में ही डाले या अपने अनुकूल चिन्हित स्थल पर ही कूड़ा-कचड़ा डाले। इसके अलावे स्वच्छ सुंदर व स्वस्थ्य दुमका बनाने में जिले के सभी लोगों का सहयोग करें एवं ग्रीन दुमका मैं सहयोग करें।

Advertisements

You missed