एसपी का अवैध कारोवारीयों पर बड़ी कार्रवाही, बालु से लदे दो ट्रैक्टर जप्त,
सरायकेला- खरसावां – आदित्यपुर थाना अवैध कारोबारीयों गढ़ वना हुआ है । वही कई समाज सेवी और राजनैतिक पार्टी आदित्यपुर थाना प्रभारी पर सवाल खड़ा कर रहे है । पीछले कई दिनों से सरायकेला एसपी आनन्द प्रकास के निर्देश पर लगातार छापामारी की जारही है । कल अवैध नशा पान करनें वाले बार में छापामारी कर कई आपति जन नाशिले पर्दार्थ वरामद किया गया था । वही रात नही विति की जिले में अवैध बालू खनन और उठाव पर गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने खुद आदित्यपुर थाना अंतर्गत सापड़ा घाट पर छापा मारी किया . जहां से अवैध बालू खनन करते दो ट्रैक्टर को जप्त किया. गौरतलब है कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लगातार बालू माफिया अवैध बालू खनन करने में जुटे हुए हैं. पिछले दिनों खरकाई नदी के टीओपी घाट से भी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जप्त किए गए थे. एक बार फिर से सपड़ा घाट से बालू खनन करते दो ट्रैक्टर जप्त किया । इससे साफ पता चलता है, कि बालू माफिया और स्थानीय थाना की मिलीभगत से अवैध रूप से बालू का खनन जारी है. हालांकि हाईवा से भी बालू का उठाव रात के अंधेरे में किया जाता है, इसको लेकर विशेष टास्क फोर्स एसपी द्वारा गठित किया गया है. वैसे एक बार फिर से इस कार्रवाई से आदित्यपुर थाना पुलिस को दूर रखा गया. गौरतलब है कि लगातार एसपी क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ सूचना मिलने पर खुद छापेमारी करने पहुंच रहे हैं. जहां स्थानीय आदित्यपुर थाना को इस छापेमारी से दूर रखा जा रहा है. मतलब साफ है, कि कहीं ना कहीं आदित्यपुर थाना प्रभारी और अवैध कारोबारियों के बीच सांठगांठ की भनक जिले के एसपी को लग चुकी है. वही एसपी के इस कार्यक्रम पर आरजेडी नेता अर्जून यादव ने ा सवाल खड़ा किया कि चांडिल और चौका थाना प्रभारी अबैध बालू उत्खनन के आरोप में एसपी तुरंत कार्रवाई करते हुये । लाईन हाजिर कर दिया परन्तु आदित्यपुर में अबैध नशा खोरी, अवैध बालू शराब पर एसपी की बडी कार्रवाई के बाद भी आदित्यपुर थाना प्रभारी पर किसी प्रकार की कार्रवाई नही हो रही है । इसका क्या कारण है ……..