Spread the love

एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में नजर आए एसपी, सड़क पर घायल पड़ी महिला को गाड़ी रोक कर भिजवाये अस्पताल…

सरायकेला: संजय कुमार

सरायकेला। पुलिस के रौबदार एक्शन की छवि लोगों के मन में सामान्य रूप से तैयार हो जाती है। परंतु वही पुलिस के मानवतापरक छवि कभी कभार बनने के बावजूद भी लोगों के जेहन में नहीं उभर पाती है। और इसी प्रकार की मानवतापरक कार्य यदि पुलिस के आला अधिकारी द्वारा किया जाए तो आम जनों के बीच यह सराहना का विषय बन जाता है। कुछ ऐसा ही एक जिम्मेदार नागरिक का सामाजिक रूप बृहस्पतिवार को सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार का देखने को मिला। जब उन्होंने रास्ते से गुजरते हुए सीनी मोड़ के समीप एक महिला को सड़क पर गिरे हुए देखा।

Advertisements
Advertisements

जिसके सिर से काफी मात्रा में खून बह रहा था। घटना की स्थिति को देखते हुए उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रूकवाई। और पुलिसकर्मियों की मदद से घायल महिला को सड़क से किनारे करते हुए उसे इलाज के लिए तुरंत पुलिस वाहन से ही सदर अस्पताल पहुंचवाया। पूरा दृश्य देख रहे वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस अधीक्षक के इस मानवीय जिम्मेदार नागरिक के रूप की भूरी भूरी प्रशंसा की। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हुदू की रहने वाली 45 वर्षीय महिला बासी मुंडा मोटरसाइकिल पर बैठकर सरायकेला की ओर जाने के क्रम में सीनी मोड़ में अचानक से मोटरसाइकिल से गिर पड़ी।

जिसमें महिला बासी मुंडा को सिर में गंभीर चोटें आई है। और उसका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल महिला बासी मुंडा का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम रेफर कर दिया।

Advertisements

You missed