डीएलएसए के तत्वावधान विशेष सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
सरायकेला: संजय मिश्रा । जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं नेहरू युवा केंद्र सरायकेला के संयुक्त तत्वावधान में विशेष सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन व्यवहार न्यायालय में किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज, नेहरू युवा केंद्र के एपीए रामचंद्र राव, एलएडीसीएस सरायकेला के चीफ दिलीप कुमार साव, असिस्टेंट ए सी पानि, विजय महतो और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, सरायकेला के करीब 60 बच्चे और दो सहायक शिक्षिकाएं तथा व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बच्चों को उनसे जुड़ी कानूनी बातें तथा सतर्कता की बातें बताई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज़ ने बच्चों को उनसे जुड़े कानून के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम कानून, बाल विवाह कानून, जेजे एक्ट, पोक्सो एक्ट, नशामुक्ति के विरुद्ध चल रहे अभियान, निःशुल्क कानूनी सहायता आदि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन सब की जानकारी बच्चों को होनी चाहिए। जिससे वह समाज में सतर्क होकर रह सके। साथ ही उन्हें गुड टच बैड टच का ज्ञान भी होना चाहिए।