Spread the love

वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पार्क में ट्रस्टी एवं सदस्यों के लिए खेलकूद आयोजीत…

दीप पोल आदित्यपुर:

जमशेदपुर : सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पार्क में ट्रस्टी एवं सदस्यों के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया। सामर्थ्य की अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा खेलकूद का उद्देश्य महिलाओं के बीच खेल को बढ़ावा देने एवं उन्हें फिटनेस के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उनका फिजिकल फिटनेस चेक करना है। आज के भाग दौड़ भरी जिंदगी में महिलाएं सभी कार्य अच्छे तरीके से करती हैं लेकिन अपने फिटनेस पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती है।

गोली चम्मच रेस में मंजू पात्रा, कितकित में रंजीता जयसवाल एवं 100 मीटर रेस में जूली सिंह विजेता रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप, जूली सिंह, रंजीता जयसवाल, परिणीता जयसवाल, माया देवी, अनीता मरुवदा, रितु सोनकर , मंजू सिंह एवं मंजू पात्रा की भूमिका सराहनीय रही।

You missed