Spread the love

बी रामा कृष्णा शर्मा मामले पर नहीं हो सकी सुनवाई; वकील ने

अपने क्लाइंट बी रामा कृष्णा शर्मा के सुरक्षा की मांग की….

सरायकेला Saraikela : गम्हरिया निवासी बी रामा कृष्णा शर्मा और चांडिल के घोड़ानेगी की ललिता महतो मामले की सोमवार को गवाही नहीं हो सकी। बताया गया कि परिवार न्यायाधीश के छुट्टी पर रहने के कारण अब अगली तारीख पर गवाही होगी। इधर बी रामा कृष्णा शर्मा के वकील सीपी महतो ने अपने मुवक्किल को सुरक्षा प्रदान करने संबंधी याचिका दाखिल करने की बात कही है। उन्होंने बताया है कि उनके क्लाइंट को खतरा है। कोर्ट के बाहर कुछ संदिग्ध लोग उनके क्लाइंट के सम्बंध में पूछताछ करते देखे गए हैं। उन्होंने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने ललिता महतो के पेशी के दौरान अपने माता-पिता के साथ कोर्ट आने की अर्जी लगाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि परिवार न्यायालय में मामला चल रहा है, यदि उनके क्लाइंट के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए ललिता महतो दोषी होगी। विदित हो कि बी रामा कृष्णा शर्मा ने अपनी पत्नी ललिता महतो और अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र के अपहरण का आरोप अपने श्वसुर देवेन्द्र नाथ महतो, साढू राजेश महतो, साली अम्बावती महतो व अन्य पर लगाते हुए केस दर्ज कराया है. जिसकी सुनवाई फैमिली कोर्ट में चल रही है। हालांकि ललिता महतो ने बी रामा कृष्णा शर्मा के साथ किसी तरह के रिश्ते से इंकार किया है।

Advertisements

You missed