बंदोलोहर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया ने निकाला
विजय जुलूस……
सरायकेला। कुचाई प्रखंड क्षेत्र के बंदोलोहर पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया देवचरण हाईबुरू एवं उनके समर्थकों के साथ जीत की खुशी पर भव्य विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस मुखिया देवचरण हाईबुरू के गांव बड़ाचाकडी से बाजा गाजा व डीजे के साथ आरंभ हुआ। समर्थकों ने जीत की खुशी पर जश्न मनाया व गुलाल रंग अबीर लगाया विजय जुलूस छोटाचाकड़ी,पारलवादी,बाईडी, बांगुरडीह,रूरुंगलोहर,
पुतुलपीड,व बंदोलोहर गांव में भ्रमण कर मुखिया देवकरण हाईबुरू ने लोगों से आशीर्वाद लिया। विजय जुलूस में मुख्य रूप से रामचंद्र जामुदा, सुभाष महतो,प्रेम महतो, घासीराम प्रधान,धीरज प्रधान, प्रकाश सिंह देव,रावण सुमबरूई, समेत सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।
