एस एस बी ने किया “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज…
राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार ) । 26वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, के कमान्डेंट एस डी शेरखाने के निर्देश पर वाहिनी मुख्यालय में “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ | उद्घाटन समारोह में एस डी शेरखाने (कमांडेंट), डॉक्टर जे के शर्मा (कमांडेंट पशुचिकित्सक), डॉक्टर ए एफ़ खान (कमांडेंट मेडिकल), सचिन कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), सुनील कुमार (उप कमांडेंट), अनुराग सिंह (उप कमांडेंट), संजीव कुमार (सहायक कमांडेंट) और वाहिनी के अन्य बलकर्मी, खिलाडी और अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे| इस टूर्नामेंट में आसपास के गांवों की कुल 6 टीम हिस्सा ले रही है | उद्घाटन मैच चिलदाग और गोंदली पोखर के मध्य हुआ जिसमें चिलदाग 2-1 से विजयी रही। महोदय ने उद्घाटन समारोह के अंत में सभी खिलाडियों को राज्यस्तरीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए शुभकामनाए दी|