सेल्फ हीलिंग एक्यूप्रेशर थेरेपी की एकदिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता…
सरायकेला: संजय मिश्रा
इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय के तत्वावधान शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अन्य शिक्षित कर्मचारी के स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से एकदिवसीय सेल्फ हीलिंग एक्यूप्रेशर थेरेपी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित हुए। मौके पर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ उनका स्वागत करते हुए पूर्व कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के निदेशक आरएन मोहंती द्वारा स्वागत भाषण देते हुए स्वास्थ्य मंत्री का अभिनंदन किया गया।
श्री कृष्णा पब्लिक विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में प्रमुख थैरेपिस्ट एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा थेरेपी उपचार करते हुए इस संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें साइटिका, आंखों से संबंधित रोग, पेट से संबंधित तथा अन्य रोग के उपचार बताए गए। कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। समापन पर महाविद्यालय की सचिव श्रीमती डॉक्टर स्वीटी सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर कार्यक्रम की संयोजिका श्रावणी मुखर्जी, ओम प्रकाश, सुमन कुमारी, इंदु कुमारी, सिक्की कुमारी, वंदना कुमारी, माधुरी कुमारी, अंशु कुमारी शहीद महाविद्यालय की सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।