Spread the love

वहीं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सीएम आवास, राजभवन, बीजेपी कार्यालय समेत रांची के अलग.‘अलग इलाकों में धारा 144 लागू है साथ ही सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है….

ईडी ने 7 घंटे के लम्बी पुछताछ के बाद किया हेमंत सोरेन किया गिरफ्तार,सीएम हेमत सोरेन पहुंचे राज भवन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगें….

नये सीएम को लेकर अभी भी संसय, झारखंड के नये सीएम चपाई सोरेन…

रॉवी (अर्जुन कुमार) सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हिरासत में ले लिया है. वहीं, हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद मंत्री चंपई सोरेन को सर्व सम्मति से विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया है. सत्ताधारी दल के विधायक राजभवन पहुंच चुके है. संभावना है कि कल ही चंपई सोरेन का मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण होगा. सत्तधारी दल (जेएमएम$कांग्रेस$राजद) के पास कुल 48 विधायक है. सत्ताधारी दल के पास बहुमत का आंकड़ा मौजूद है .

Advertisements
Advertisements

20 जनवरी को 7 घंटे से ज्यादा ईडी ने पूछताछ की थी: 

इससे पहले हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को इसी मामले में पूछताछ की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी। उस दिन सोरेन से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की गई थी। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड में ‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को गैर कानूनी तरीके से बदलने के एक बड़े रैकेट’ की जांच के तहत सोरेन से पूछताछ की जा रही है।

मुख्यमंत्री आवास के पास धारा 144 लागू

राजधानी रांची के मुख्य स्थानों और मुख्यमंत्री आवास के सौ मीटर के दायरे में सुबह नौ बजे से रात दस बजे तक धारा 144 लागू की गई है। यहां पर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। बड़ी संख्या में अद्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। वहीं, भारी संख्या में पुलिस भी मौके पर है।

जेएमएम विधायकों का विरोध प्रदर्शन

मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ शुरू किये जाने से पहले बुधवार सुबह ही झामुमो नीत गठबंधन के विधायक यहां उनके आवास पर पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोरेन जांच में सहयोग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का यह कर्तव्य है कि वे इस प्रकार की जांच ठीक ढंग से करें। राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सभी विधायक मुख्यमंत्री के साथ हैं। इस बीच सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में झामुमो समर्थकों ने पास के मोरहाबादी मैदान और कुछ अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘केन्द्र के निर्देश पर ईडी हमारे मुख्यमंत्री को जानबूझ कर परेशान कर रही है।

नये सीएम को लेकर अभी भी संसय, बागडोर चम्पाई सोरेन को मिल सकता है ।

 

Advertisements

You missed